तुफान मेल न्यूज,कुल्लू
जिला समाज सेवा संस्था की बैठक नवयुवक्ता अध्यक्षा हेमा ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें हेमा ठाकुर ने सर्व सहमति से कार्यकारिणी का गठन किया और जीतराम सचवाल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया और यज्ञ चंद भूमासी महासचिव, तेजस्वी सिंघानिया सह सचिव तथा दिनेश पहल कोषाध्यक्ष और नरेंद्र कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया। वही कुल्लू जिला समाज सेवा की अध्यक्षता हेमा ठाकुर ने कहा है कि अब हमारी कार्यकारिणी बन गई है और जिसमें हम पूरी कार्यकारिणी एक जुट हो कर कुल्लू जिला के विकास कार्य और सामाजिक कार्य में कोई कमी नहीं आने देंगे और उन्हें एक बार फिर से जनता का आभार व्यक्त किया है कि आपने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी। वहीं उपाध्यक्ष जीतराम सचवाल ने कहा कि उनको जो संस्था ने उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है उसे वह वेखुबी निभाएंगे और पूरी टीम के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कुल्लू जिला के विकास और सामाजिक कार्य में कोई कमी नहीं आने देंगे और नशे के विरुद्ध कार्य करेंगे और जिसमें स्कूलों में शिविर लगाकर और महिला मंडलों के साथ मिलजुलकर इस अभियान को जोर देंगे। इस मौके पर उनके साथ संस्था के फाउंडर घनश्याम शर्मा सहित अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात नई कार्यकारिणी अध्यक्षा हेमा ठाकुर की अध्यक्षता में उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश से भी मिले और क्षेत्र के उत्थान और विकास कार्यों के प्रति जिलाधीश से सलाह मशवरा भी किया।