Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू
देखें वीडियो ,,,,
कुल्लू लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में पहली बार बड़े स्तर मनाया जाएगा में हरतालिका तीज पर्व
नेपाल और हिमाचल के नामी कलाकार मचाएंगे धमाल
प्रवासी सांझा मंच हिमाचल राज्य समिति और सूत्रधार कला संगम आयोजित करेगा हरतालिका तीज का त्यौहार
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
जिला कुल्लू में पहली बार महिलाओं का त्यौहार हरितालिका तीज उत्सव 6 सितम्बर को बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा । यह उत्सव कुल्लू के ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र में दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक मनाया जायेगा । यह आयोजन प्रवासी साझा मंच (भारत) हिमाचल राज्य समिति व सूत्रधार कला संगम कुल्लू मिलकर करने जा रहे है । राधिका लामा, अध्यक्षा (महिला विंग) प्रवासी साझा मंच (भारत) हिमाचल राज्य समिति अध्यक्षा राधिका लामा ने कहा कि
इस कार्यक्रम में नेपाल के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ हिमाचल के कलाकार भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देंगें।
उन्होंने कहा कि देश भर में हरितालिका तीज का त्यौहार 6 सितम्बर को मनाया जायेगा और उसी दिन जिला कुल्लू के ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र ये उत्सव राज्य स्तर पर मनाया जायेगा । इस उत्सव में नेपाल व हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी । इस उत्सव में नेपाल ही नही बल्कि हिन्दू समाज की महिलाएं भी बढ़चढ़ कर भाग लेगी । उन्होंने कहा कि पहले ये कार्यक्रम छोटे स्तर पर होता था किन्तु इस बार इसे राज्य स्तर पर मनाया जायेगा । वहीँ हिमाचल प्रदेश में कला संस्कृति व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही अग्रणी संस्था सूत्रधार कला संगम कुल्लू भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग करेगी ।
कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक कुल्लू विधानसभा क्षेत्र सुंदर सिंह ठाकुर तथा समापन में पूर्व सांसद व पूर्व विधायक कुल्लू विधानसभा क्षेत्र महेश्वर सिंह मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे । ये कार्यक्रम सभी कलाप्रेमियों व आम जनमानस के स्वस्थ मनोरजन हेतु निशुल्क रहेगा । इस कार्यक्रम के माध्यम से नेपाल तथा भारत की मैत्री को मजबूत बनाने में अपनी अहम भुमिका निभाएगा ।