देखें वीडियो,,,,,,,चिट्टे के साथ महिला व पुरुष गिरफ्तार

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,मनाली।

देखें वीडियो,,,,,,,

मनाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में ND&PS ACT के तहत महिला व पुरुष को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। अमनदीप पत्नी राकेश कुमार निवासी निवासी बरोह तहसील व जिला कांगड़ा 28 वर्ष से 9 ग्राम हीरोइन बरामद की है। उप निरीक्षक ईशान्त सेन गश्त पर मौजूद था तो मुखवर खास से सूचना प्राप्त हुई कि तिव्वतियन स्कूल के पीछे रांगडी मे परमार पुत्र सुंदर गांव कोठी रोपा तहसील सरका‌घाट जिला मण्डी के मकान के कमरे में एक महिला किरायेदार जिसका नाम अमनदीप है अपने रिहायशी कमरा में चिट्टा/ हैरोईन बेचने का धंधा कर रही है ।

दौराने खाना तलाशी कमरा से कुल *9* *ग्रांम* चिट्टा /हैरोईन व्रामद हुआ । मुकदमा की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक ईशान्त सेन द्वारा अमल मे लाई जा रही है। वहीं डोभी पुल में एक पुरुष गिरफ्तार किया गया है। बीरवल सिंह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दौराने गशत पूराना पुल डोभी में विशान्त पुत्र शान्ति स्वरुप निवासी गांव कमारडा डाकघर शिरढ तहसील व जिला कुल्लू हि0प्र0 व उम्र 29 साल के पास से *04* ग्राम चिट्टा / हैरोईन ब्रामद करी गई है । मुकदमा हजा की तफतीश स0उ0नि0 बीरवल सिंह द्वारा अमल में लाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!