तुफान मेल न्यूज,आनी:- शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लिए सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के माध्यम से चलाए गए. राष्ट्रीय सर्वेक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत जमा दो विद्यालय दलाश में शनिवार को दलाश कलस्टर के अंतर्गत आने वाले 10 स्कूलों. जिसमें मिडल स्कूल ग्राहना. शगोगी . सोईधार. व खनी के अलावा हाई स्कूल शुश्. रोवा. ओलवा तथा जमा दो विद्यालय दलाश. तान्दी व नम्होंग के मुख्याध्यापक. प्रधानाचार्य तथा प्रभारियों ने भाग लिया।

कलस्टर स्कूल दलाश के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन लाल कश्यप ने बताया कि आनी खंड में राष्ट्रीय सर्वेक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चार कलस्टर बनाए गए हैं. इस कार्यक्रम के तहत नई शिक्षा नीति के क्रियांवयन के लिए पहले सभी कलस्टर के प्रधानाचार्यों की बीआरसीसी के तहत आनी में बैठक आयोजित होती है. जिसमें नई शिक्षा पद्धति की चर्चा को कलस्टर के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के प्रभारियों से रूबरू करबाने के लिए हर माह कलस्टर स्तर पर बैठक बुलाई जाती है. जिसके तहत शनिवार को जमा दो विद्यालय दलाश कल्स्टर में यह बैठक आयोजित की गयी. जिसमें उपस्थित 10 स्कूलों के प्रभारियों को परख सर्वेक्षण-2024 के तहत स्कूली बच्चों के लर्निंग लेवल का मूल्यांकन करने सहित नई शिक्षा नीति के क्रिया कलापों से अवगत कराया गया। इस बैठक में नम्होंग स्कूल से केहर सिंह. तान्दी से पुष्पा देवी. रोवा से रवि प्रभात. ग्राहना से अनिल शर्मा. ओलवा से जय सिकन्दर तथा सोईधार से विकास ठाकुर मौजूद रहे।