तूफान मेल न्यूज , आनी
– राजकीय महाविद्यालय आनी में स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान से राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र पॉल सहित अन्य शिक्षक गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे। इस मौके पर प्राचार्य नरेंद्र पॉल ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनको याद करते हुए बच्चों को तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ध्यानचंद के खेल जगत में महत्वपूर्ण योगदान से अवगत कराया व खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने तथा नशे से दूर रहने को कहा |

इस मौके पर महाविद्यालय में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया .जिसमें छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग टीम जूनियर ने टीम सीनियर को 23-16 से हराया वहीं बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में धनवीर बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर और महिला वर्ग में क्रांति बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग में विकास (तृतीय वर्ष) प्रथम विजेता और गगन (तृतीय वर्ष) उपविजेता रहे।

टेबल टेनिस महिला वर्ग में रचना प्रथम विजेता और पल्या व स्वाती उपविजेता रहीं। इसके साथ वॉलीबॉल में पुरुष वर्ग में द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि महिला वर्ग में बीए प्रथम वर्ष की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। शतरंज में प्रथम स्थान के लिए विकास द्वितीय वर्ष और यशवंत प्रथम वर्ष के बीच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर अनामिका प्रथम वर्ष विजेता रही |