Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
पर्यावरण संरक्षण, समाज के हर वर्ग की सहायता के लिए तत्पर रहेगी संस्था
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
देखें वीडियो ,,,,,
कुल्लू जिला समाज संस्था जिला की महिला के संरक्षण और उत्थान के लिए विशेष कार्य चलाया जाएगा और युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक अभियान शुरू करेंगे और पर्यावरण संरक्षण तथा समाज के हर वर्ग महिला पुरुष को सहायता के लिए कुल्लू जिला समाज सेवा संस्था विशेष रूप से कार्य करेगी। यह बात नव निर्वाचित कुल्लू जिला समाज सेवा की अध्यक्षता हेमा ठाकुर ने कुल्लू में हुई पत्रकार वार्ता में कहीं ।उन्होंने कुल्लू जिला की जनता का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन्हें ऑनलाइन सपोर्ट कर आज कुल्लू जिला समाज सेवा संस्था की अध्यक्ष निर्वाचित किया।
उन्होंने बताया कि हमारी संस्था 2017 से कुल्लू जिला के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है और महिला के उत्थान ,संस्कृति, नशा निवारण, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा संस्था के चुनाव ऑनलाइन हुए जिसमें कल्लू की जनता ने मुझे सपोर्ट करके कुल्लू जिला समाज सेवा संस्था की कमान मेरे हाथ में सौंपी है। उन्होंने कहा कि मैं आभार व्यक्त करती हूं और वादा करती हूं कि मैं इस पद की जिम्मेदारी बेखुबी निभाऊंगी और संस्था के कार्य करने में पूरा प्रयास करूंगी।
उन्होंने कहा की जिसमें एक महिला होने के नाते सबसे पहला कार्य संस्था महिला के उत्थान के लिए कार्य करेगी और आज का युवा नशे की गर्त में जा रहा है उसके लिए जिला के महिला मंडलों और युवक मंडलों के साथ और पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस विभाग के साथ जोर-शोर से अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला देवभूमि है और यहां की सुंदरता के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं जिसमें पर्यावरण और स्वच्छता अभियान के प्रति संस्था प्रमुखता से कार्य करेगी ।इस मौके पर उनके साथ विजय नेगी उपाध्यक्ष,जीत राम सचवाल, आशीष शर्मा,दिनेश पहल, तेजस्वी,बिंटू ,साक्षी ठाकुर, आदि गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।