Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू
क्षेत्रीय अस्पताल लाहौल स्पीति स्थित केलांग की रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के मीटिंग हॉल में किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राहुल कुमार (भा.प्र.से.)ने की ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न मदों के तहत पिछले वित्त वर्ष में 25 लाख 75 हजार 518 रुपए खर्च किए गए। बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए 47 लाख 11 हजार रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मरीजों को अस्पताल में और अधिक बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए रोगी कल्याण समिति की वार्षिक आय को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि रोगी कल्याण समिति के विभिन्न मदों में पारित बजट से अधिक खर्च होने की स्थिति में खर्च करने से पहले उन्हें विश्वास में लिया जाए ताकि बाद में इस खर्च को हाउस में पास किया जा सके। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण में जो भी पैसा आता है वह लोगों का पैसा है तथा इस का विशेष ध्यान रखा जाए और यह पैसा जनता के हित में खर्च हो। बैठक में क्षेत्रीय अस्पताल की आवश्यकताओं के अनुसार एक डेंटल चेयर और एक डेड बॉडी फ्रीज़र व व्हीलचेयर क्रय करने के लिए कहा।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल में रैंप के निर्माण के निर्देश दिए ।बैठक के दौरान अस्पताल से बनने बाले विभिन्न प्रकार के चिकित्सीय प्रमाणपत्रों की दरों को भी संशोधित किया गया ताकि रोगी कल्याण समिति की आय को बढ़ाया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोशन लाल ने बैठक में पिछले साल का लेखा जोखा सहित इस वर्ष प्रस्तावित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार अस्पताल में सामान्य जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण अस्पताल की प्रयोगशाला और क्रसना लैब के माध्यम से निशुल्क किए जाते हैं।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष बीना देवी जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) जगदीश चंद, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविंदर सिंह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा सतीश कोड़ा, जिला आयुर्वेद अधिकारी बनीता शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई.सी.डी.एस) संजय डोगरा व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों सहित समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।