तुफान मेल न्यूज, निरमंड
मंडी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं हाईकोर्ट के एडवोकेट सुभाष मोहन स्नेही ने कहा है कि प्रदेश में सड़कों की हालत खराब है। सरकार का सड़कों की ओर कोई ध्यान नहीं है और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत वेहद खराब है। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू की निरमण्ड तहसील के अंतर्गत अम्बिका माता मंदिर सड़क मार्ग पर आज दिन तक विभाग बस नहीं चला पाया है। जाहिर सी बात है कि यह मार्ग निरमण्ड गौडाऊन से अम्बिका माता मंदिर होकर बागी भालसी, कशैणी, ठरो होकर नोर में निरमण्ड ऊर्दू और निरमण्ड बागीपुल सड़क मार्ग में जुड़ना है।

आज भी यह मार्ग करोड़ों रूपया खर्च करने के बाद भालसी कांडू तक ही जुड़ पाया है। माता के मंदिर पहुंचने से पहले वाहन चालकों को गडढो का सामना करना पड़ता है। जोकि इस चित्र के माध्यम से भी दर्शाया गया है। सरकारी भूमि और पुराने खच्चर रोड़ पर बने इस मार्ग को बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने एनओसी भी दे रखी है तभी सरकार ने करोड़ों रूपए लगाकर इस सड़क मार्ग का निर्माण किया।

परंतु सड़क के गडढे और सड़क में ड्रेनेज पानी की निकासी के लिए नालियां आज दिन तक नहीं बनी और न ही कोई पैराफिट सडक पर विभाग ने लगाए हैं। सडक में सोलिंग करने के बाद भी सड़कों में कई स्थानों पर पानी के गडढे भर रहे है। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस सड़क की दशा पर चिंता करें और इस सड़क को शीघ्र दरुस्त करें। उन्होंने इस सड़क को बस योग्य बनाने की मांग की है।
