हरे पेड़ों के अवैध कटान पर सरकार करे सख़्त कारवाई
देखें वीडियो ,,,,,,,,
विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से बंजार के सराज वन मंडल में सालवेज़ लॉट की आड़ में हुए हरे पेड़ों के अवैध कटान पर अपनी बात रखी। विधायक शौरी ने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हाल ही में सालवेज़ लॉट की आड़ में ठेकेदार द्वारा हरे पेड़ों के हुए बहुचर्चित अवैध कटान के मामले पर सरकार ने चुप्पी धारण कर रखी है।

सालवेज़ लॉट का आबंटन दशकों से होता आ रहा है। परन्तु इन लॉट की आड़ में ठेकेदारों द्वारा अनुचित रूप से हारे पेड़ काटे जाते आ रहे हैं ऐसे कई मामले प्रदेश में सामने आए हैं। वर्तमान में पूरे प्रदेश में सौ से ज़्यादा वन क्षेत्रों का आबंटन वन विभाग द्वारा किया गया है जहां से लकड़ियों का दोहन किया जा रहा है व ऐसे में इन वनों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

विधायक ने कहा कि अब समय आ गया है कि स्थानीय पंचायतों, वन समितियों व युवक मंडलों को सालवेज़ लॉट के आबंटन, निगरानी व देखरेख में भागीदार बनाया जाए। स्थानीय समुदायों के हितों के मद्देनज़र नई नीति बनाई जाए। जिओ टैगिंग, ड्रोन निगरानी जैसी आधुनिक तकनीकों से इस कार्य में पारदर्शिता लाई जानी चाहिए। विधायक शौरी ने सदन में नई सालवेज़ लॉट आबंटन नीति के लिए अपने सुझाव रखे व प्रदेश सरकार से जल्द नई नीति लाने का आग्रह किया।