तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
देखें वीडियो …..
प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेंद्र नेगी ने कहा कहा है कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक है और मेलों से मेल-मिलाप बढ़ता है। वे यहां कुल्लू के वाशिंग गांव में देवता गुगा जाहिर वीर मेले में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन भी उपस्थित रहे। सबसे पहले वे गुगा देवता के मंदिर में गए और यहां माथा टेका। स्थानीय लोगों ने उनका यहां पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और ढोल नगाड़े से उन्हें मेले स्थल तक ले जाया गया और भव्य स्वागत किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे इस क्षेत्र की तरक्की के लिए प्रतिबद्ध है ये क्षेत्र भी उनके घर जैसा है।उन्होंने कहा कि यहां के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की तरक्की में कांग्रेस सरकार का अहम योगदान रहा है। पूर्व मंत्री राज कृष्ण गौड का यहां के विकास में वेहतर योगदान रहा है जबकि वर्तमान विधायक भुनेश्वर गौड भी यहां की तरक्की कर रहे हैं।

इस अवसर पर दिनेश सेन ने सभी क्षेत्रवासियों को मेले की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले में ग्रामीण प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि यहां पर वेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सूत्रधार कला संगम ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने का काम करती है।