तुफान मेल न्यूज, सिरमौर.
जिला सिरमौर के नाहन में चलती कार पर एक पेड़ गिरा जिसके चलते बाप-बेटा बाल-बाल बच गए। गाड़ी में बाप-बेटा सवार थे। पेड़ गाड़ी के अगले हिस्से पर गिरा
जानकारी के अनुसार प्रो. दिनेश तोमर अपने बेटे अक्षत तोमर को ट्यूशन से लेने गया वापसी पर अचानक कालीस्थान मंदिर परिसर में काटा जा रहा विशालकाय पेड़ गाड़ी पर गिर गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। प्रो. डॉ. वीना तोमर ने कहा कि पेड़ काटने के दौरान पूरी तरह से लापरवाही बरती गई है।
उन्होंने कहा कि न तो पेड़ काटने के दौरान दोनों तरफ से गाड़ियों को रोका गया और न ही इस दौरान कोई सड़क पर मौजूद था। ऐसी लापरवाही के चलते आज वह अपना परिवार खो सकती थी। उन्होंने कहा कि यहां आसपास बच्चे भी खेलते हैं, ऐसे में यहां बड़ा हादसा पेश आ सकता है।है।