डींगुनाला से शैलापनी 600 मीटर सम्पर्क सड़क के निर्माण के लिए जताया आभार
तुफान मेल न्यूज, आनी। आनी से 11 किलोमीटर दूर शैलापनी स्थित शैलपुत्री माता मंदिर का एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शिमला में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिला ।प्रतिनिधि मंडल महिला काँग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू की सचिव भागीरथी देवी की अगुवाई में मंत्री से मिला।

जहां उन्होंने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का डिंगूनाला से शैलापनी तक 600 मीटर बस योग्य सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरा किये जाने का आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण मंत्री से इस नवनिर्मित सम्पर्क सड़क को जल्द पास करवाने और जहां जरूरत है वहां सड़क के दोनों किनारों पर रिटेनिंग वाल और डंगे लगाने की मांग की।जिस पर लोक निर्माण मंत्री ने मांग जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधि मंडल में युवा कांग्रेस आनी के उपाध्यक्ष महेंद्र कायथ, भूमिका शर्मा, ज्वाला दास, उत्तम चंद, राजकुमार,पंकज शर्मा,रचना शर्मा आदि मौजूद रहे।