तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। डीएवी पब्लिक स्कूल कटराईं, कुल्लू में बच्चों को योग अपनाओ, नशा भगाओ कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया। जिसे मानवी शर्मा समाज सेविका व चंद्रिका मल्होत्रा प्रिंसिपल डीएवी कटराईं द्वार अयोजित किया गया।

जिस मानवी शर्मा ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया, दूसरी ओर रजत शर्मा योग मास्टर द्वार बच्चों को योग के महत्व या योग करने के लिए प्रेरित किया कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाया जाए।

जिसे हमारा समाज सुखी एवं स्वस्थ बनाया जाए। समाज सेविका मानवी शर्मा द्वार लगातर प्रयास किया जा रहा है कि अपने नशे को योग से भगाएंनया मुहीम “योग अपनाए, नशा भगाएँ” शुरू किया गया है।

इस कार्यक्रम में डीएवी की प्रिंसिपल चंद्रिका मल्होत्रा, बच्चों व स्टाफ का बहुत योगदान रहा।

जिसमें मानवी ने प्रिंसिपल व स्टाफ के प्रयासों को बारम बार दिल की गहराइयों से नमन किया।

