लोक निर्माण मंत्री से मिला कराणा गांव का प्रतिनिधिमंडल

Spread the love

तुफान मेल न्यूज,आनी:- वन विभाग से फोरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के पश्चात शमशर- पनेई सड़क के लिए बजट को लेकर ग्राम पंचायत कराणा-1 का प्रतिनिधिमंडल पंचायत प्रधान रचना ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिला । उनके साथ जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार . कांग्रेस नेता परसराम . उप प्रधान ग्राम पंचायत कराणा -1 राजकुमार. उप प्रधान ग्राम पंचायत कराणा केवल कृष्ण तथा कुंगश व कराणा-1 पंचायत से मंजीत.ललित.भागचंद. दलीप. अशोक. सुरेश. अमर चंद. रणजीत. नानक चंद. प्रेम. संदीप आदि लोग मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने जांजा क्षेत्र की जनता को लाभांवित करने वाली शमशर- पनेई सडक निर्माण के महत्व पर चर्चा की। जिस पर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने हेतु आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!