तुफान मेल न्यूज,आनी:- आनी वाह्य सिराज क्षेत्र के निथर में 27 अगस्त को बूढ़ा महादेव के सान्निध्य में ऐतिहासिक12 भादों मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के शुभारंभ से पहले बूढ़ा महादेव स्पोर्ट्स क्लब नित्थर द्वारा 23 अगस्त से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमेंखेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर ग्राम पंचायत देहरा की प्रधान सरोजबाला और निथर पंचायत के प्रधान जगदीश ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि उप प्रधान ग्राम पंचायत देहरा यशपाल कटोच ओर निथर पंचायत के उप प्रधान होशियार चंद होंगे।

उनके साथ दोनो पंचायत के वार्ड सदस्य भी मौजूद रहेंगे। जबकि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह 24 अगस्त को मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इससे पूर्व वे विभिन्न स्थानों पर लगे वैली पुलों और अन्य विकास योजनाओं के उद्घाटन भी करेंगे।

बूढ़ा महादेव स्पोर्ट्स क्लब नित्थर के प्रधान मनजीत ठाकुर ने बताया कि उनके साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।