तुफान मेल न्यूज, शिमला.
राजधानी शिमला के ठियोग गजेड़ी में बीती रात एक सड़क हादसा हुआ है जहां एक सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी पांच गाड़ियां और 2 स्कूटी चपेट में आ गई।

हालांकि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. हादसे में ट्रक की चपेट में आई कार सड़क से करीब 50 फिट नीचे गिर गई है जिसमें सोए एक व्यक्ति को हल्की चोट पहुंची है जबकि ट्रक चालक पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा रात करीब पौने तीन बजे हुआ है जब सेब से लदा एक ट्रक सेंज होकर वाया राजगढ़ जा रहा था लेकिन ठियोग के गजेड़ी गांव के पास ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते यह हादसा हो गया।