तुफान मेल न्यूज,आनी:- उद्यान विभाग आनी में कार्यरत विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. उत्तम पराशर के स्थानांतरण के बाद अब इस पद पर उद्यान विभाग करसोग से पदोंनत होकर डॉ. चमेली नेगी ने अपना पदभार संभाला है। मूलतः करसोग क्षेत्र की निवासी डॉ. चमेली नेगी. पूर्व में रहे कैबिनेट मंत्री स्व. मनसा राम की पुत्र बधू और करसोग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में कांग्रेस पार्टी के रहे प्रत्याशी महेश राज की पत्नी हैं।

पदभार संभालने के बाद आनी में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. चमेली नेगी ने बताया कि पढाई पूर्ण करने के उपरांत उन्होंने उद्यान विभाग में वर्ष 2009 में बतौर उद्यान विकास अधिकारी अपनी जॉयनिंग दी और पांच साल तक जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में सेवारत रहने के बाद. विभाग के कार्यालय रामपुर बुशेहर् और करसोग में सेवाएं दीं और हाल ही में सरकार की ओर से पदोंनति मिलने के बाद उन्होंने उद्यान विभाग के कार्यालय आनी में बतौर विषयवाद विशेषज्ञ अपनी पहली जॉईनिंग दी है।

डॉ. चमेली नेगी ने बताया कि चूंकि वे स्वयं भी सेब बहुल क्षेत्र से संबन्ध रखती हैं. ऐसे में बाग़बानी के उत्थान और बाग़बानों की समस्याओं के समाधन के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगी और बाग़बानी के उत्थान और बाग़बानों के हितों के लिए सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से जो जो भी योजनाएं चलाई गई हैं. उनसे आम बाग़बानों को धरातल तक लाभांवित करने का पूरा पूरा प्रयास विभाग के सभी कर्मचारियों और पंचायती राज प्रतिनिधियों के सहयोग से किया जायेगा।

डॉ.चमेली नेगी ने बताया कि आनी क्षेत्र में उद्यान विभाग के नाम में जो भी उपजाऊ भूमि है. उसे नए सिरे से विकसित करने के लिए जल्द प्राकलन तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा और विभाग के उद्यान प्रसार केंद्रों की दशा को भी जल्द सुधारा जायेगा। उन्होंने बताया कि लोगों को विभाग की कल्याणकारी योजनाओं और बाग़बानी की सही जानकारी से रूबरू करवाने के लिए विभाग द्वारा पंचायत अथवा सर्कल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। उन्होंने लोगों से आनी को साफ सुथरा बनाए रखने का भी आह्वान किया।