तूफान मेल न्यूज ,काजा .
देखें वीडियो ,,,
शीत मरुस्थल स्पीति घाटी के काजा में राज्य स्तरीय लदारचा मेला शुरू हो गया है। लाहुल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने तीन दिवसीय इस उत्सव का शोभायात्रा के साथ शुभारंभ किया। एडीसी काजा राहुल जेन ने बताया कि इस मेले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगें और इसका समापन्न 23 अगस्त को डीसी लाहुल-स्पीति राहुल कुमार करेंगें। इस अवसर पर काजा में विधायक अनुराधा राणा का स्थानीय लोगों,प्रशासन व मेला कमेटी ने भव्य स्वागत किया। यहां दूर-दूर से लोग इस मेले की खूबसूरती व यहां परंपरा को देखने पहुंचे हैं।




