देखें वीडियो ,,,अवैध कटान को लेकर हड़कंप में आया वन विभाग: शौरी

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

देखें वीडियो ,,,

आबंटित लॉट पर सूखे पेड़ों के बजाए हरे पेड़ों के अवैध कटान का मामला बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा उजागर किए जाने के बाद से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग द्वारा आनन फ़ानन में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कर दी गई है। अवैध कटान स्थल पर आकलन के लिए वन विभाग की टीमें भेजी गई हैं।

वहीं बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी शनिवार प्रातः स्वयं ग्राम पंचायत सराज के डिमरचाहड़ी स्थित लकड़ी के डिपो स्थल पर पहुँचे। विधायक शौरी ने वीडियोग्राफ़ी कर उजागर किया है कि डिपो में दस हज़ार से अधिक सलीपर पड़े हैं जिनमे 80 प्रतिशत से अधिक अधिक हरे पेड़ों के हैं। सड़क तक इतनी मात्रा में हरे स्लीपरों का पहुँचना बताता है कि शुराग-शिल्ह वन में किस कदर वन माफिया ने अवैध कटान किया है।

सुदूर वन से लेकर सड़क तक ऐसे हरे स्लीपरों का पहुँचना वन विभाग, वन कॉर्पोरेशन व ठेकेदार की मिलीभगत का स्पष्ट प्रमाण है। विधायक शौरी ने मौक़ा से वीडियो जारी कर कहा कि सुदूर स्थित वन में इससे भी अधिक हरे पेड़ों के कटान के साक्ष्य पड़े हैं। पर्यावरण व लोकहित के इस बेहद गंभीर मामले पर सरकार को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। विधायक ने विभाग व सरकार द्वारा उचित कार्यवाही न करने की सूरत में एनजीटी जाने की बात भी दोहराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!