तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू
मनाली मे हुए 22 वर्षीय पर्सिलिया मर्डर मामले में 2 और युवक गिरफ्तार
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में खखनाल की रहने वाली 22 वर्षीय युवती पर्सिलि या मर्डर मामले में मनाली पुलिस टीम ने दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस की टीम ने मौके से साक्ष्य मिटाने और जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है। ऐसे में अब इस मामले में पुलिस की टीम ने कुल चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले पुलिस की टीम ने बड़ाग्रा निवासी निशांत और मंडी जिला के पंडोह निवासी अर्चित शर्मा को गिरफ्तार किया था। वहीं अब पुलिस की टीम ने अर्चित शर्मा के छोटे भाई अनिकेत शर्मा और मंडी जिला के ही एक और अन्य युवक अजय को गिरफ्तार किया है।

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आई कि अनिकेत शर्मा और अजय शर्मा भी युवती को उठाकर गाड़ी में डाल रहे थे। ऐसे में पुलिस की टीम में अब दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि अब पुलिस को फॉरेंसिक तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। ताकि युवती की मौत के सही कारणों का पता चल सके।
