तुफान मेल न्यूज, नगवाइं
एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना (800 MW) चरण-II में 17 अगस्त 2024 को “एक पेड़ माँ के नाम (Plant4Mother) अभियान” के अंतर्गत परियोजना की नागवाई स्थित कार्यालय एवं आवासीय परिसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजना प्रमुख), पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II ने की।

इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ निर्मल सिंह , कार्यपालक निदेशक एवं श्रीमती हरजिंदर कौर, लेडीज वेलफेयर एसोसिएशन, पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II की अध्यक्षा ने एक साथ मिलकर पौधा लगा कर किया। तत्पश्चात परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती एवं श्री रणजीत सिंह, श्रीमती एवं श्री ज्योतिर्मय जैन एवं श्रीमती एवं श्री अंगद कुमार ने भी मिलकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक महोदय ने उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधन मे प्रत्येक व्यक्ति के खुशहाल जीवन और सफलता में माता-पिता की महान भूमिका एवं योगदान का वर्णन किया। इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।