देखें वीडियो,,,,,बंजार के जंगलों में वन माफिया का आतंक, चार सौ से अधिक पेड़ों का अवैध कटान

Spread the love

विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध कटान: शौरी

तुफान मेल न्यूज,कुल्लू.

देखें विडियो,,,,,

प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में पौधरोपण को प्रोत्साहित करने के लिए बृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। 30 जुलाई को पूरे प्रदेश में वनमहोत्सव मनाए जाने के बाद से ही अब तक पूरे माह पौधरोपण के विभाग, समुदाय व विभिन्न समूहों द्वारा अपने स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वहीं पौधरोपण के अभियान के बीच बंजार वन मंडल से वनों के अवैध कटान का सनसनीख़ेज़ वाक़या सामने आया है। बंजार वन मंडल के अंर्तगत वन कॉर्पोरेशन द्वारा गिरे पड़े व सूखे पेड़ों को निकालने के लिए आबंटित वन खंड पर भारी मात्रा में हरे पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है।

बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने शुक्रवार को कुल्लू में प्रेस वार्ता कर बंजार वन मंडल के अन्तर्गत शुराग-शिल्ह वन में ठेकेदार द्वारा सैंकड़ों हरे पेड़ों के अवैध कटान की बात कही है। विधायक शौरी ने कहा कि वन कारपोरेशन द्वारा आबंटित प्लॉट पर सूखे व गिरे पेड़ों को छोड़ कर हरे पेड़ों का भारी मात्रा में अवैध कटान किया गया है।

इतने बड़े स्तर पर अवैध कटान विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से किसी राजनैतिक सरंक्षण में ही संभव है। विधायक शौरी ने कहा कि इस अवैध कटान व मिलीभगत के उनके पास पर्याप्त साक्ष्य आए हैं। विधायक शौरी ने कहा कि विभाग ने ठेकदार के साथ मिलकर स्टंप काउंटिंग व पेड़ों की निशानदेही में गड़बड़ी की गई है।

ठेकदार द्वारा विभाग के साथ अवैध कटान के साक्ष्यों को छुपाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। सरकार द्वारा वनआवरण बढ़ाने के लिए बृहद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और दूसरी तरफ़ विभाग की वन सरंक्षण के प्रति संवेदनशीलता निराशाजनक है। विधायक शौरी ने यह भी कहा कि विभाग व ठेकेदार द्वारा स्थानीय लोगों पर अवैध कटान का आरोप ख़ुद पर लेने के लिए अनावश्यक दवाब डाला जा रहा है। शिकायत की प्रति मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार व सचिव वन को त्वरित कारवाई हेतु प्रेषित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!