त्रिलोकनाथ स्कूल का खो खो में कब्जा ,,,जिला लाहौल स्पीति में जिला स्तरीय बॉयज अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

तुफान मेल न्यूज, उदयपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकनाथ में किया जा रहा है । प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज खो खो में मडग्रा ने उदयपुर त्रिलोकनाथ नाथ ने शकोली को हराया अब खो खो में फाइनल मुकाबले में त्रिलोकनाथ व मडग्रा को रोमांचक मुकाबले में त्रिलोकनाथ टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबाल में जाहलमा ने गोंदला और मडग्रा उदयपुर व त्रिलोकनाथ ने शांशा स्कूल को शिकस्त दी । कबड्ड़ी प्रतियोगिता में मडग्रा ने उदयपुर को शांशा ने शकोली को केलंग ने तिन्दी को परास्त किया । केलंग और जाहलमा के बीच कबड्ड़ी के रोमांचक मुकाबले में केलंग ने एक अंक से जीत दर्ज की । बैडमिंटन प्रतियोगिता में थिरोट ने मडग्रा , जाहलमा ने शांशा को हराया ।एथलेटिक्स फील्ड इवेंट्स में शॉटफुट में जाहलमा के जिग्मेद प्रथम जबकि थिरोट के सक्षम द्वितीय जबकि शांशा के ऋषिक तृतीय स्थान पर रहे । डिसकस में केलंग के विजय प्रथम जबकि उदयपुर के गौरव द्वितीय स्थान पर रहे ।चेस प्रतियोगिता में गोंदला के आदित्या प्रथम , केलंग के सूरज द्वितीय जबकि उदयपुर के सिद्धार्थ तृतीय स्थान पर रहे ।सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी विनोद ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन 7 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य प्रतियोगिता , वाद्ययन्त्र , एकल गान व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और समापन्न समारोह में शिक्षा उपनिदेशक सतीश कोडा विजेताओं को ट्रॉफी व पदक देकर सम्मानित करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!