त्रिलोकनाथ स्कूल का खो खो में कब्जा ,,,जिला लाहौल स्पीति में जिला स्तरीय बॉयज अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, उदयपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकनाथ में किया जा रहा है । प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज खो खो में मडग्रा ने उदयपुर त्रिलोकनाथ नाथ ने शकोली को हराया अब खो खो में फाइनल मुकाबले में त्रिलोकनाथ व मडग्रा को रोमांचक मुकाबले में त्रिलोकनाथ टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबाल में जाहलमा ने गोंदला और मडग्रा उदयपुर व त्रिलोकनाथ ने शांशा स्कूल को शिकस्त दी । कबड्ड़ी प्रतियोगिता में मडग्रा ने उदयपुर को शांशा ने शकोली को केलंग ने तिन्दी को परास्त किया । केलंग और जाहलमा के बीच कबड्ड़ी के रोमांचक मुकाबले में केलंग ने एक अंक से जीत दर्ज की । बैडमिंटन प्रतियोगिता में थिरोट ने मडग्रा , जाहलमा ने शांशा को हराया ।एथलेटिक्स फील्ड इवेंट्स में शॉटफुट में जाहलमा के जिग्मेद प्रथम जबकि थिरोट के सक्षम द्वितीय जबकि शांशा के ऋषिक तृतीय स्थान पर रहे । डिसकस में केलंग के विजय प्रथम जबकि उदयपुर के गौरव द्वितीय स्थान पर रहे ।चेस प्रतियोगिता में गोंदला के आदित्या प्रथम , केलंग के सूरज द्वितीय जबकि उदयपुर के सिद्धार्थ तृतीय स्थान पर रहे ।सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी विनोद ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन 7 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य प्रतियोगिता , वाद्ययन्त्र , एकल गान व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और समापन्न समारोह में शिक्षा उपनिदेशक सतीश कोडा विजेताओं को ट्रॉफी व पदक देकर सम्मानित करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!