Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
6 किलोमीटर लंबी टेरांग सड़क जल्द होगी बहाल-अपूर्व देवगन
तुफान मेल न्यूज, मंडी.
देखें वीडियो,,,,,
तेरंग हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए चलाया गया सर्च अभियान पांचवें दिन भी जारी है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन दूसरी बार तेरंग पहुंचे और सर्च अभियान का नेतृत्व किया. अब खोजने के लिए केवल दो लोग बचे हैं। लापता 10 लोगों में से 8 शव बरामद कर लिए गए हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की टीमों के 100 से ज्यादा जवान दिन-रात लापता लोगों की तलाश में लगे हुए हैं. इन जवानों के अथक प्रयास से भारी चट्टानों के बीच फंसे लापता लोगों को ढूंढा जा सका है. सर्च अभियान में खोजी कुत्ते की मदद से लापता लोगों को ढूंढने में काफी मदद मिली है.उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि घटनास्थल से लेकर बहते खड्ड तक लापता दो लोगों की तलाश की जा रही है. इसके लिए बचाव दल द्वारा गड्ढे के किनारों पर भी खोजबीन की जा रही है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ड्रोन के जरिए भी तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि खोजी कुत्ते के माध्यम से दुर्घटना में लापता दो लोगों को ढूंढने का प्रयास भी जारी है। उन्होंने कहा कि सर्च अभियान में ब्लास्टिंग, ड्रिलिंग, कटिंग के साथ-साथ मैनुअल टूल्स के बाद भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है.उपायुक्त ने कहा कि टेरांग तक पहुंचने के लिए 6 किमी लंबी सड़क को बहाल करने का प्रयास जारी है. सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गई हैं और भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है. कहीं-कहीं तो सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गयी है. उन्होंने कहा कि सड़क में दो पुलों की मरम्मत कर दी गई है और जल्द ही सड़क बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क बहाल होने पर भारी मशीनरी के माध्यम से तलाशी अभियान चलाया जाएगा, ताकि दो लापता लोगों को जल्द ढूंढा जा सके.उपायुक्त ने बताया कि 8 मृतकों के परिजनों को कुल 10-10 हजार रुपये की राशि दी गयी है. उनके खाते में 4-4 लाख रुपये हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश से प्रभावित परिवारों को राशन, गैस और स्टेशन की भी व्यवस्था की गयी है.पहली अगस्त को सुबह-सुबह हुए एक हादसे में 10 लोग लापता हो गए थे और एक व्यक्ति घायल हो गया था। हादसे के तुरंत बाद जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया और अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें पहले दिन दो शव, दूसरे दिन दो शव, तीसरे दिन एक और चौथे दिन दो शव शामिल हैं.