एडवेन्टर टूअर एसोशियशन की रैस्क्यु टीम की मदद से शव को निकाला गया
तुफान मेल न्यूज, मनाली.
देखें वीडियो,,,,,
4 अगस्त को मनाली पुलिस थाना में सूचना प्राप्त हुई कि गोशाल व बाहंग के बीच नदी में एक व्यक्ति का शव फसा हुआ है जिस सूचना पर कमलकांत व पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुए. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने एडवेन्टर टूअर एसोशियशन की रैस्क्यु टीम की मदद से नदी में फसे हुए शव को बाहर निकाला गया तथा शव का वारिकी से निरिक्षण किया गया । इस शव को सम्मानपूर्वक शव गृह मनाली में रखा गया . वहीं इस शव की पहचान पन्ना लाल पुत्र स्व0 वीणू राम निवासी गांव पारशा डा0 अरछंडी त0 व जिला कुल्लू थाना पतलीकुहल व उम्र 54 वर्ष इसकी पत्नी मणी देवी व बेटे प्रताप चन्द ने की है ।