तुफान मेल न्यूज,आनी:- 31 जुलाई की रात को श्रीखण्ड में फटे बादल ने भयंकर बाढ़ के रूप में समेज. बागीपुल. केदस् और ढरोपा में ऐसा कहर वरपाया कि यहाँ लगभग 45 जिंदगियां और दर्जनों मवेशी मलबे में दफन हो गयीं. और 60 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस आपदा ने कई परिवारों को कभी न भूलने बाले गहरे जख्म दिए हैं।

प्रभावित लोग. मलबे में दफ़न अपने प्रियजनों को नम आँखों से तलाश रहे हैं। आपदा की इस घड़ी में आपदा प्रभावितों का दर्द बाँटने के लिए सेवा भारती जिला ईकाई रामपुर की टीम रविवार को आपदा प्रमुख डॉ. मुकेश शर्मा की अगुवाई में समेज पहुँची और यहाँ बाढ़ प्रभावित लोगों का दुःख दर्द बाँटा। सेवा भारती के आपदा प्रमुख शिक्षाविद डॉ. मुकेश शर्मा ने इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण भी किया और प्रभावितों को ढाढस बंधाया। उन्होंने बताया कि सेवा भारती एक ऐसी संस्था है. जो बिना किसी सरकारी सहायता के स्वयं सेवी सदस्यों के आपसी सहयोग से धनराशि एकत्रित करती है और आपदा के समय में प्रभावितों की यथा संभव मदद करती है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में श्रीखण्ड क्षेत्र में बादल फटने के कारण पंद्रह बीश क्षेत्र के समेज . निरमंड क्षेत्र के बागीपुल . केदस् और ढरोपा में बाढ़ के कारण भारी क्षति हुई है और कई लोंगों की जाने गई हैं और रिहायशी मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दुःख की घड़ी में बाढ़ प्रभावितों की सहायता करने और उनका दुःख दर्द बाँटने के लिए सेवा भारती जिला ईकाई रामपुर की टीम रविवार को पंद्रह बीश के बाढ़ प्रभावित गाँव समेज पहुँची और यहाँ लगभग 40 प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की। इस मौके पर सेवा भारती के प्रदेश आपदा प्रमुख एव्ं शिक्षाविद् डॉ. मुकेश शर्मा के साथ.जिला ईकाई रामपुर के अध्यक्ष उमादत्त भारद्वाज. उपाध्यक्ष शिव राज शर्मा तथा प्रचारक सीआर शर्मा सहित अन्य कई स्वयं सेवी मौजूद रहे।