लाहौल के म्याड़ घाटी में बाढ़ के कारण बहा पुल,

Spread the love

फसलों का भी हुआ नुकसान , मार्ग बहाल करने में जुटी लोक निर्माण विभाग की मशीनरी

तुफान मेल न्यूज,केलांग . लाहौल के म्याड़ घाटी के तिंगरठ व करपट के चांगुट और उडगौस नाले में बाढ़ आने के कारण लोक निर्माण विभाग का पुल बाढ़ के कारण वह गया है। घाटी के गांवों से संपर्क मार्ग कट गया है। वहीं इस क्षेत्र में किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है।

विधायक अनुराधा राणा व एसडीएम उदयपुर केशव राम तथा विभागों के अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसडीएम केशव राम ने बताया कि 10 बीघा भूमि में बाढ़ की वजह से गाद भर गई है और खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग के 50 मीटर लंबे स्पेन का पुल भी बाढ़ में बह गया और नये निर्माणाधीन पुल की दोनों तरफ की अबेटमेंट भी बह गई है।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि एक करोड़ के करीब की लागत का पुल बह गया और 30 लाख की निर्मित अबेटमेंट भी बही है। एसडीएम केशव राम ने बताया कि उडगौस गांव में एक मकान की दीवार गिर गई है व एक सरकारी पुराना स्कूल भवन का नुकसान हुआ है नुकसान का आकलन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस बाढ़ में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

विधायक लाहुल स्पीति अनुराधा राणा ने कहा कि मयाड़ घाटी में पिछली रात आई बाढ़ का आज मौके पर जाकर जायज़ा लिया उन्होंने बताया कि करपट (ढोंढल) पुल बह जाने से अन्य गावों से संपर्क कट चुका है लोक निर्माण विभाग की मशीनरी द्वारा जल्द यातायात बहाली के लिए जुट गई है साथ ही प्रशासन व संबंधित विभागों को नुकसान का आंकलन करने व हर संभव राहत प्रदान करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की मदद से इन समस्यायों के स्थाई समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!