Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,निरमंड। आनी के डीएसपी चंद्र शेखर कायथ ने श्रीखंड महादेव की यात्रा पर गए देवता साहब नागेला के देवरथ समेत 250 देवलुओं, करीब 400 अन्य ग्रामीणों व श्री खंड महादेव की यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा तैनात किए गए 64 पुलिस जवानों को रेस्क्यू कर सकुशल एवम सुरक्षित बागीपुल पहुंचाया।
ये तमाम लोग श्रीखंड महादेव में बादल फटने की घटना के उपरांत श्री खंड के मध्य बीच रास्ते में ही अटके हुए थे।डीसीपी चंद्र शेखर ने बताया कि भारी बारिश के चलते श्रीखंड महादेव के रास्तों समेत जाओं- बागीपुल सड़क जगह जगह भारी भरकम पत्थर गिरने व पहाड़ी से भारी मलवा गिरने के चलते पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी ऐसे में उक्त तमाम पुलिस कर्मी व देवलू के अतिरिक्त सैकड़ों ग्रामीण दो दिनों से जाओं में फंस हुए थे तथा तथा प्रशासन की मदद मांग रहे थे।
ऐसी परिस्थितियों डीएसपी आनी चंद्र शेखर ने पुलिस थाना निरमंड के कर्मचारियों के साथ मिलकर एक रेस्क्यू टीम का गठन कर अपनी व अपनी टीम के जान की परवाह किए बगैर भारी भूसंखलन में फंसे इन तमाम लोगों को भारी भरकम चट्टानों के बीच से रेस्क्यू कर सकुशल बागीपुल पहुंचाया। डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ व उनकी पूरी टीम के इस अदम्य साहस भरे कार्य की क्षेत्र वासी भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ का कहना है कि यह तो उनकी ड्यूटी थी।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा गठित रेस्क्यू टीम में उनके व एसएचओ पुलिस थाना निरमंड गोपाल राणा के अलावा 20 अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। जिनमें एएसआई देवेंद्र वर्मा, एचसी संदेश कुमार,अन्वेषण अधिकारी एचसी टीका नंद शर्मा,मुख्य आरक्षी नवनीत कुमार,आरक्षी राम सिंह,आरक्षी विनोद कुमार, एचएचसी बाल मुकुंद शर्मा, एचएचसी रमेश ठाकुर, एचएचसी बेली राम वर्मा, एचएचसी चांद मिश्रा,महिला आरक्षी आशा,होम गार्ड रंजीत सिंह ,होम गार्ड राकेश कुमार,होम गार्ड प्रताप सिंह,होम गार्ड जय प्रकाश, होम गार्ड राम सरन,होम गार्ड नारायण दास,होम गार्ड मान सुख, होम गार्ड विजय कटोच, होम गार्ड रूप लाल शर्मा व एसडीआरएफ के जवान शामिल थे।