तुफान मेल न्यूज, दारचा
देखें वीडियो,,,,,
दारचा-शिंकुला सड़क पर एक नाले में बादल फटा। जिससे मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। बीती रात को यहां बादल फटने की जानकारी है। जानकारी के अनुसार बादल फटने के कारण दारचा शिंकुला सड़क पर दारचा से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित पुराने और नए दोनों पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं

परिणामस्वरूप, सड़क वर्तमान में यातायात के लिए बंद है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 108 आरसीसी ने अनुमान लगाया है कि रखरखाव कार्य पूरा होने में 2-3 दिन लगेंगे। वहीं जिला प्रशासन लाहुल-स्पीति ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से बचें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे दारचा से शिंकुला सड़क का उपयोग करने से बचें जब तक कि इसे उपयोग के लिए सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता।