तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें विडियो,,,,


मलाणा प्रोजेक्ट में फंसे चार कर्मचारियों को 36 घण्टों बाद किया सुरक्षित रेस्क्यू
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। जिला कुल्लू के मलाणा में बादल फटने के बाद पावर हाउस में फंसे चार कर्मचारियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। मलाणा-1 जल विद्युत परियोजना में बादल फटने के बाद यहां फंसे चार कर्मचारियों को करीब 36 घंटों बाद सुरक्षित बचाया गया है।
शुक्रवार सुबह एनडीआरएफ की टीम के साथ होमगार्ड का बचाव दल और स्थानीय रेस्क्यू टीम छापेराम नेगी के बचाव दल ने यहां पहुंचकर फंसे चारों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। चारों लोग 31 जुलाई रात 9 बजे से यहां फंसे हुए थे। हालांकि 1 अगस्त को एनडीआरएफ की टीम पैदल रवाना हुई थी, लेकिन घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई थी। मलाणा-एक प्रोजेक्ट में 33 लोग फंसे हुए थे, इनमें से 29 गुरुवार को सुरक्षित बचा लिए गए थे। बाकि चार लोगों को शुक्रवार सुबह सुरक्षित बचाया गया। जिनमें दो बंजार, एक कटराई व एक मध्यप्रदेश का था।
गौरतलब है कि बुधवार आधी रात मलाणा नाले में बादल फटने से आई बाढ़ में मलाणा पावर प्रोजेक्ट-एक का बांध टूट गया है। जिससे पार्वती नदी में पानी बढ़ने से नदी पर बना पुल बह गया। इस बाढ़ से बलाधी गांव में एक सरकारी स्कूल, दो मंदिर, आठ मकान ,शाट में सब्जी मंडी आदि बह गए।