तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है कि इस भारी त्रासदी में हमने 37 जानों को बचाया है। जिला प्रशासन ने बड़ी मुस्तेदी से कार्य किया है। वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मणिकर्ण व मलाणा का दौरा करने के बाद यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की त्रासदी से हमने बहुत कुछ सीखा है यही कारण था कि इस बार कुल्लू विधानसभा क्षेत्र खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मलाणा व मणिकर्ण में जानी नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने पार्वती नदी के किनारों पर प्रोटेक्शन कार्य व तटीकरण का कार्य नहीं किया होता तो भारी नुकसान होता। लेकिन इस कार्य ने नुकसान होने से बचाया है और आज इतनी भयंकर बाढ़ आने के बाद भी सभी सड़कें ठीक हैं और मणिकर्ण तक बोलबो बसें जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उन्होंने गत वर्ष यहां के नुकसान की भरपाई के जो निर्देश दिए थे वे कार्य सही हुए हैं और उन्हीं के कारण आज नुकसान बच गया है। उन्होंने कहा कि मलाणा खड्ड में बाढ़ आते ही निचले क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया था जिस कारण जानी नुकसान नहीं हुआ है और जो लोग बाढ़ में फंस गए थे उनका सफल रेस्क्यू किया गया है।
मलाणा क्षेत्र में 37 लोगों की जानें बचाई,प्रोटेक्शन के कार्य से रुका नुकसान,सभी सड़कें वेहतर:सुंदर ठाकुर
