तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.हिमाचल प्रदेश के मनाली में शिमला जिले के चौपाल निवासी एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव मनाली के साथ लगते अलेउ गांव के पास बगीचे में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवक यहां एक होटल में सहायक प्रबंधक के तौर पर कार्यरत था।

वहीं पुलिस टीम जांच मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि की है। उधर एसपी कुल्लू ने बताया कि हत्या के प्रकरण में संलिप्त दो आरोपियों क्रमश: राजीव कुमार (32 वर्ष) पुत्र अमर सिंह निवासी बजाथल डाकघर व तहसील नेरवा ज़िला शिमला तथा बीरबल (32 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह निवासी रोलिंग डाकघर तहसील पधर ज़िला मंडी को स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मनाली में प्रक्रिया अनुसार गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है तथा अपराध को अंजाम देने में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने के लिए भरसक प्रयास जारी है।