सेवा भारती के आपदा प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. मुकेश शर्मा बोले बाढ़ प्रभावितों को प्रदान की जायेगी हर संभव सहायता
तुफान मेल न्यूज,आनी:- सेवा भारती के आपदा प्रमुख शिक्षाविद् डॉ. मुकेश शर्मा ने गुरुवार को आनी वाह्य सिराज क्षेत्र के श्रीखण्ड मार्ग और समेज में हुई प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुःख प्रकट किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा ने कईयों को कभी न सहने योग्य गहरे जख्म दिए हैं. जिससे समुची जनता आहत है।

उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सेवा भारती जिला ईकाई रामपुर प्रभावितों की मदद के लिए तत्पर है और सेवा भारती के स्वयं सेवी शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर. वहाँ लोगों का दुःख दर्द बाँटेंगे और प्रभावित परिवारों को सेवा भारती की ओर से राहत सामग्री वितरित करेंगे। शिक्षाविद् एव्ं सेवा भारती में आपदा व शिक्षा प्रमुख डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि बादल फटने जैसी घटना एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है. जिसमें लोगों के जीवन भर की सारी खुशियाँ पल भर में ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती हैं। ऐसे समय में प्रभावित लोगों का दुःख दर्द बांटना और उनकी सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है और सेवा भारती ईकाई इस दिशा में समय समय पर अपना सहयोग प्रदान कर रही है।