तुफान मेल न्यूज,आनी:- आनी विकास खंड की ग्राम पंचायत तलूणा के गाँव तलूणा. हरिपुर. समोली. समोलीधार. शोलीशाह. पकाल. तथा खुडीबील इत्यादि गाव के ग्रामीणों ने पंचायत के अंतर्गत चीड मोड हरिपुर के अर्तगत बनाये जा रहे कुड़ा कचरा प्रबन्धन संयंत्र का कड़ा विरोध जताया है। रितिक ठाकुर. राम सिंह ठाकुर .अजय कुमार .संजीव कुमार. मंजीत कुमार. पत्रीश ठाकुर. भगवान् दास. रामलाल ठाकुर. सन्देश कुमार .लता देवी. टीकमा देबी.चन्द्रकला.

निशा देवी. तारा देवी.सैना देवी.देवेन्द्र सिंह तथा भामचन्द आदि का कहना है कि संबन्धित पंचायत ने कुड़ा कचरा प्रबन्धन संयंत्र लगाने के लिए खंड विकास अधिकारी और प्रशासन को अनापत्ती प्रमाण पत्र जारी तो कर दिया है. मगर स्थानीय ग्रामीणों को कुड़ा कचरा प्रबन्धन सयंत्र उनके क्षेत्र में मंजूर नहीं है। ग्रामीण इस निर्णय का कड़ा विरोध करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पंचायत क्षेत्र में इस संयंत्र के लगने से चहूँ तरफ गन्दगी फैलेगी और वातवारण दूषित होने से लोग कई तरह की बिमारियों से ग्रस्त होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि कुड़ा कचरा प्रबन्धन सयंत्र के प्रस्तावित स्थल से होकर प्रतिदिन सेंकडों स्कूल कॉलेज के छात्रों का आना जाना लगा रहता है. जिससे यहाँ कुड़े के ढेर लगने से अवर्णीय गंदगी फैलने का अंदेशा हर समय बना रहेगा। ग्रामीण राम सिंह ठाकुर का कहना है कि पंचायत तथा प्रशासन ने यदि इस फैसले को यदि तुरन्त वापिस न लिया तो. ग्रामीणों को मजबूरन सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ेगा।