एनएचएआई व मोदी सरकार की लापरवाही से कुल्लू-मनाली व लेह का पर्यटन हुआ तबाह:राजीव किमटा

Spread the love

कहा-सड़कों की हालत खराब, नहीं करवाए टेंडर तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कहा है कि एनएचएआई व केंद्र सरकार की लापरवाही से कुल्लू-मनाली व लेह का पर्यटन चौपट हो गया है। यही नहीं यहां की आर्थिकी भी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष आई भयंकर बाढ़ व आपदा के बाद केंद्र सरकार व एनएचएआई का रवैया यहां के विपरीत रहा। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे ऑथरिटी कुल्लू;मनाली के बीच हुए नुकसान के बाद अभी तक डीपीआर भी तैयार नहीं कर पाई है जिस कारण टेंडर नहीं हुए और सड़कों की हालत खराब है। यही नहीं अब एक बार फिर से गत वर्ष का क्षतिग्रस्त मार्ग फिर से कई जगह से नदी में बह गया है। यदि गत वर्ष हुए नुकसान की भरपाई एनएचएआई ने की होती तो आज कुल्लू-मनाली सड़क की यह दुर्दशा न होती। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ से मनाली-कुल्लू सड़क मार्ग के लिए 30 करोड़ आए हुए हैं लेकिन एनएचएआई ने अभी तक इसकी डीपीआर तक नहीं बनाई सड़क का कार्य तो दूर। उन्होंने कहा कि अभी तक एनएचएआई ने टेंडर तक नहीं लगाए। यदि यह कार्य हुआ होता तो आज इस मार्ग की यह दशा न होती और इस बरसात में इतना नुकसान न होता। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण जहां यहां से लेकर लेह तक का पर्यटन प्रभावित हुआ है वहीं यहां की आर्थिकी भी कमजोर पड़ गई है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के अलावा यहां का सेब व नाशपाती का सीजन भी प्रभावित हुआ है और बागबानों को अपने उत्पाद मार्किट तक पहुंचाने मुश्किल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एनएचएआई ने पहले ही इस मार्ग का निर्माण अवैज्ञानिक तरीके से किया है जिस कारण गत वर्ष व इस वर्ष इस मार्ग पर इतना नुकसान हुआ है और आज कुल्लू-मनाली चंडीगढ़ मार्ग अवरुद्ध है और बाहरी दुनिया से यहां का संपर्क कटा हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां की दुर्दशा के लिए केंद्र सरकार व संबंधित विभाग जिम्मेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!