तूफान मेल न्यूज,निरमंड। श्रीखंड महादेव के रास्ते में बादल फटने से क़ुर्पन खड्ड में आई भयंकर बाढ़ से जिला कुल्लू के निरमंड के समेज व बागीपुल में लापता लोगों की संख्या 43 हो गई है। इसके अलावा बागीपुल में 10 दुकाने व एक होटल बह गया है। होटल में एक ही परिवार के सात लोग थे जो लापता है। इसके अलावा कुछ नेपाली मूल के लोग भी लापता है। जबकि दो पटवार खाने भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि छह वाहन भी बह गए हैं। वहीं समेज में 36 लोग लापता है और कई मकान बाढ़ में बह गए हैं।
निरमंड में लापता लोगों की संख्या पहुंची 43 कई दुकानें,मकान बहे
