तूफान मेल न्यूज,निरमंड। निरमंड उपमंडल के बागीपुल निवासी जिया लाल का कुरपन खड्ड में आई बाड़ सब कुछ लूट के ले गई है। इस बाड़ की चपेट में आने से जिया लाल अपनी पत्नी व दो बालिग लड़कों के साथ काल का ग्रास बन गए हैं। इस हादसे में उनकी बहू और पोता दिल्ली में होने के चलते बच गए हैं परंतु दिल्ली से दो दिन पहले घर आया उनका बड़ा पुत्र रिंकू भी उनके साथ काल का ग्रास बन गया है।

बड़े बेटे रिंकू की ससुराल निरमंड के रेमू गांव में है तथा कल जब वो अपने ससुराल रेमू मिलने आए थे तो ससुराल वाले उन्हें वहीं रुकने को कह रहे थे,परंतु वो दोबारा आने का वायदा कर वापिस अपने घर बागीपुल चले गए जहां ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।आज देर सांय जिया लाल का शव केदस गांव में कुरपन खड्ड से बरामद हो गया है। वहीं उनकी पत्नी व दोनों बेटे अभी तक लापता चल रहे हैं। यदि जिया लाल का बेटा अपनी ससुराल में ही रुक लेते तो बच जाते।अब जिया लाल के वंश को बहू और पोते ने ही मिलकर आगे ले जाना है।
