तुफान मेल न्यूज, शिमला.
राजधानी शिमला के खलीनी में एक युवक की झाड़ियों के पास शव मिलने से सन् सनी फैल गयी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस ने मृत युवक की पहचान 21 वर्षीय लोकेंद्र ठाकुर पुत्र गोविंद राम गांव बाड़ी पोस्ट ऑफिस अरसू तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में की है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज़ से हुई है।