गाँव वालों ने पुलिया का किया निर्माण वो भी बह गया,
नदी का पानी बड़नेे से ग्रामीणों को आने जाने मे हो रही है परेशानी
नदी पर लगे झूले की हालत भी ठीक नही, झूले मे कोई सपोर्ट नही, कभी भी हो सकता है हादसा
स्कूली बच्चों और लोगों को अब तीन किलोमीटर का सफर तय करने मे होगी परेशानी, प्रशासन और सरकार से की लोगों ने पुल निर्माण की मांग
तुफान मेल न्यूज, सैंज.
देखें वीडियो,,,,
सैंज घाटी के ग्राम पंचायत देहुरीधर के द्रमेहेड गांव को जोड़ने वाला पुल पिछली बरसात मे बाढ़ की भेंट चढ़ा था उसके उपरांत स्थानीय गांव वासियों ने आपसी सहयोग से एक छोटी पुलिया का निर्माण किया था वह भी अब इस साल नदी का जलस्तर बनने से बह गई है अब लोगों को 3 किलोमीटर दूर से बाजार व सड़क तक जाना पड़ता है आने वाले समय में स्कूल भी शुरू होने वाले हैं तब बच्चों को भी तीन किलोमीटर दूर से आना पड़ेगा पिछले वर्ष से लगातार सरकार व प्रशासन से लोग व

स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि बार-बार आग्रह कर रहे हैं की यहां एक पैदल योग्य पुल का निर्माण किया जाए ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सरकार व प्रशासन ने राहत के नाम पर एक झूला लगाया है उसकी भी सही तरह से मरम्मत नहीं की गई है मरम्मत के लिए भी आग्रह किया गया लेकिन उसकी भी कोई सुनवाई नहीं हुई अतः स्थानीय लोग ग्राम पंचायत देवरी धार के ग्रामीण व सभी लोग पुन सरकार वह प्रशासन से आग्रह करती है की इस गांव में पूर्व में जो पुल लगा था उसे बनाने की कृपा करें ताकि गांव वाले अपनी फल फसल व अन्य तरह की फसलों को बाजार तक आसानी से पहुँचा सके.