तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें विडियो,,,

मणिकर्ण घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तोष में बादल फटने से तबाही मची है। यहां बादल फटने से तोष नाला में भयंकर बाढ़ आई और इसकी चपेट में एक पुल,एक मकान जिसमें तीन दुकाने थी बह गए हैं। जबकि एक निजी होटल के निचले भाग को भी नुकसान पहुंचने का समाचार है। यह घटना आधी रात करीब 2 बजे घटी। पुल के बह जाने से तोष गांव का संपर्क कट गया है। जबकि अन्य कोई नुकसान नहीं है। होटल एसोसिएशन मणिकर्ण के प्रधान किशन ठाकुर ने बताया कि बारिश सिर्फ तोष में हुई है जबकि मणिकर्ण घाटी में अन्य जगह कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने बताया कि घाटी का संपर्क मार्ग बहाल है और अन्य कोई नुकसान नहीं है।