तुफान मेल न्यूज, चम्बा.
जिला चंबा में भरमौर-पठानकोट हाइवे पर पंजाब के गुरदासपुर के एक व्यक्ति को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है।आरोपी की पहचान लव कुमार गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने हाइवे के पास के व्यक्ति को बैठे हुए देखा।पुलिस को देखकर वह घबरा गया। जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। लिहाज़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेमंत ठाकुर ने की है।