तुफान मेल न्यूज, सैंज.
पुलिस थाना सैन्ज की टीम ने भलान में गश्त के दौरान छापे राम (35 वर्ष) पुत्र पैने राम निवासी जौली डाकघर भलान तहसील सैन्ज के कब्ज़ा से 273 ग्राम अफीम बरामद की है।

आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सैन्ज में धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है।