विधायक अनुराधा राणा ने किया घटना स्थल का दौरा, नुकसान का लिया जायजा
तुफान मेल न्यूज, लाहौल.
देखें विडियो,,,
जिला लाहौल स्पिति की म्याड़ घाटी के करपट नाले में बाढ़ आने से ग्रामीणों की जमीनों को काफी नुकसान हुआ है और फसल भी तबाह हुई है. और नाले मे अचानक बा ढ आने से लोगों ने भागकर जान बचाई है. वहीं इस विषय मे एसडीएम केशव राम ने बताया कि बीते कल शनिवार को शाम के समय करपट नाले में आई अचानक बाढ़ के कारण ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही राहत व बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थलों पर शिफ्ट कर दिया गया है और जान माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है, और 35 परिवारों के लिए रहने, खाने और ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है.घटना की सूचना मिलते ही रविवार को विधायक अनुराधा राणा करपट गांव में पहुंची और उन्होंने दौरा कर नुकसान का जायज़ा लिया। विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि लोगों के खेत व फसल के नुकसान के अलावा कुछ सरकारी भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं और फसल व खेतों के नुकसान के एवज में उचित मुआवजा राशि जल्द प्रदान करवाई जाएगी