लोगों की सुनी समस्याएं जल्द समाधान करने को अधिकारियों को किया निर्देशित
अनुराधा राणा रविवार को गोशाल पंचायत में संपर्क मार्ग टग का करेंगे भूमि पूजन
तुफान मेल न्यूज,केलांग ।
विधायक लाहौल स्पीति अनुराधा राणा ने लाहौल स्पीति के सात दिवसीय दौरे के दौरान आज ग्राम पंचायत युरनाथ व लोअर केलांग में लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द निपटारे के लिए निर्देशित किया। अधिकांश समस्याओं में पेयजल व संपर्क मार्गो से लोगों ने विधायक को अवगत करवाया।

विधायक अनुराधा राणा ने ग्रामीणों को आश्वास्त करते हुए कहा कि बजट की उपलब्धता पर सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा।विधायक अनुराधा राणा ने स्व पूर्व मंत्री जीएस बाली की पुण्यतिथि पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी सहित शशूर गोम्पा के पास वैली प्रजाति के 100 पौधों का भी उन्होंने पौधारोपण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये। विधायक अनुराधा राणा रविवार को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत गोशाल से संपर्क मार्ग टग का भी भूमि पूजन करेंगे और लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बीना देवी, सदस्य दोर्जे लारजे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर, महासचिव नोरबू पांस, ग्राम पंचायत प्रधान युरनाथ विजय आनंद, परियोजना अधिकारी मनोज कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेश ठाकुर, जल शक्ति संजय बौद्ध सहित अन्य विभाग के अधिकारी – कर्मचारी भी मौजूद रहे।