ब्रेकिंग: नेपाल में प्लेन क्रैश, प्लेन में थे 19 लोग सवार, 18 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Spread the love

नेपाल में प्लेन क्रैश, 18 लोगों की मौत हो गयी है। प्लेन में 19 लोग सवार थे और बताया जा रहा है की प्लेन काठमांडू के एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला और विंग जमीन से टकराया फिर आग लग गई।

नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का विमान, 9एन-एएमई (सीआरजे 200) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद 18 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। पोखरा जा रहे विमान में 19 लोग सवार थे। विमान के पायलट 37 वर्षीय मनीष शाक्य को मलबे से बचाया गया और इलाज के लिए सिनामंगल के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। टीआईए के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने द हिमालयन को बताया, विमान एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारियों को ले जा रहा था।

PunjabKesari

क्रैश होने के बाद विमान से धुआं निकलता देखा गया. बचाव कार्य के लिए पुलिस कर्मियों और अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!