Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सूत्रधार संगीत अकादमी के प्रशिक्षुओं द्वारा एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी
पशुपालन विभाग पैरावैट के प्रदेश अध्यक्ष व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कुल्लू के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी गुरु पूर्णिमा के शुभावसर पर “19वें सूत्रधार गुरू पूर्णिमा महोत्सव” का आयोजन देवसदन कुल्लू के सभागार में बड़ी धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन से की गई तत्पश्चात कार्यक्रम में सूत्रधार संगीत अकादमी के प्रशिक्षुओं द्वारा एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी गई ।
प्रस्तुतियों में ट्विंकल, रचना, मंजुला, धनवंती, सरला, वंशिका, दुर्गा, आकाश, मधुरांश, हर्ष, कुनाल, नविश, शिवांश, अमीषा, काजल, सुशोभिता, श्वेता, अर्शित, तानिया, सरिता, मिशिका, दीप, विजय, सुशिल, प्रेमलता, काव्या, देशार्थ, लेकिषा, यागनिका, मृगाक्षी, रजनीश, मंजुला, कशिश, ऋतू सूद, ईशा, कृष्णा, करिश्मा, संजय, क्षितीज शर्मा, जीवन बुडाल, चारिसा, लाल सिंह व निशांत गौतम ने अपने गायन व वादन से दर्शकदीर्घा में उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया । इसके साथ ही नृत्य में कादम्बनी शर्मा, तारा शर्मा, शैली, कनिका, ट्विंकल, सुचित्रा, कृतिका व मन्नत ठाकुर ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन दिया । इनके साथ हारमोनियम पर पं० विद्या सागर व अभिनन्दन तथा तबले पर अमित महंत व निशांत महंत ने संगत की । इस 19वें सूत्रधार गुरू पूर्णिमा महोत्सव में पशुपालन विभाग पैरावैट के प्रदेश अध्यक्ष व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कुल्लू के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत कुल्लवी परम्परा अनुसार पुष्पगुच्छ, शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन सुंदर श्याम महंत द्वारा बखूबी निभाया गया । इस दौरान गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सूत्रधार संगीत अकादमी के प्रक्षिशुओं द्वारा अपने गुरू पं० विद्यासागर शर्मा को भी सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया गया । गुरु पूर्णिमा जोकि ऋषि वेद व्यास जी को समर्पित गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है । इस दिन शिष्य अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके ज्ञान और मार्गदर्शन के लिए उनका सम्मान करते हैं । गुरु पूर्णिमा भारत में अपने आध्यात्मिक गुरु के साथ-साथ अकादमिक गुरुओं के सम्मान में उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाने वाला पर्व है । इसी कड़ी में सूत्रधार संगीत अकादमी के प्रशिक्षु भी अपने गुरू पं० विद्यासागर के सम्मान में समर्पित इस “19वें सूत्रधार गुरू पूर्णिमा महोत्सव” का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, संरक्षक मण्डल सदस्य राजेन्द्र सूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर सिंह, सचिव मोनिका सागर, मंजू शर्मा व यशोदा शर्मा, लोकनृत्य प्रभारी सीमा शर्मा, आमंत्रित सदस्य सन्नी, प्रबन्धक उत्तम चन्द व सहयोगी पवन कुमार सहित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कुल्लू के उपाध्यक्ष चमन लाल, जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया, पूर्व पार्षद अनीता शर्मा, फलोत्पादक मण्डल कटराईं के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय, संगम फाउंडेशन भुंतर के अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा, रिटायर्ड ASP रविन्द्र जम्वाल, कैप्टन रणधीर सल्हुरिया, डॉ मयंक भार्गव, डॉ विमल उपाध्याय, विजय सेन, मनोज शर्मा, संजीव सूद व गंजेंद्र प्रसाद शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।