तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
सोशल वेलफेयर एसोसिएशन फार आउटर सराज पीपल संस्था की ओर से सावन माह के पहले सोमवार को कुल्लू के ढालपुर कालेज गेट के पास खीर भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह 12 बजे पहले एसोसिएशन की ओर से भगवान शिव के मंदिर में खीर का प्रसाद चढ़ाया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर इसका शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बाजार की जनता सहित क्षेत्रवासियों ने इस खीर भंडारे का लुत्फ उठाया। साथ ही आयोजकों द्वारा राह से गुजरने वाले वाहन चालकों सहित उसमें बैठे लोगों को भी खीर वितरित की। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि एसोसिएशन वेलफेयर के कार्य के साथ साथ धार्मिक कार्य भी करती आई है। इसमें रक्तदान करना, आग से प्रभावित परिवारों की सहायता करना, बीमार व्यक्ति की आर्थिक मदद करना यह एसोसिएशन अभी तक कार्य कर चुकी है। सावन के पहले सोमवार को खीर भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। एसोसिएशन की ओर से सभी सदस्यों व गैर सदस्यों का इस आयोजन में सहयोग देने के लिए आभार जताया है। मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव नरोत्तम ठाकुर, एडवाइजर दलीप ठाकुर, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, प्रेस सचिव दविंद्र ठाकुर, आडिटर सीता राम, राजू रांटा, राज कुमार, राजू सराजी, सुभाष बरामटा, हरनाम काइथ, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।