तूफान मेल न्यूज,बंजार।सिराज बैली टैक्सी यूनियन बंजार की सामूहिक बैठक युनियन के सचिव प्रेम चंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनियन के खाली पदों को भरकर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाए। जिसमें सर्व सहमति से छापेराम को चैयरमैन, प्रेमचंद महासचिव, महेश्वर सिंह को कोषाध्यक्ष, दिनेश कुमार सचिव, राहुल गुप्ता मुख्य सलाहकार, मोती राम सलाहकार, जीत कुमार, चेतन, टेक चंद को अड्डा प्रभारी चुना गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान राज कुमार, उपप्रधान चिंत राम ठाकुर आदि उपस्थित रहे
सिराज वैली टैक्सी यूनियन ने कियाकार्यकारिणी का किया विस्तार छापे राम वने सिराज वैली टैक्सी यूनियन के चैयरमेन
