तूफान मेल न्यूज,मंडी। गत रात्रि भारी बारिश के बीच HRTC की एक बस के ऊपर पत्थर गिर गए और बस क्षतिग्रस्त हो गई। यह बस केलांग से शिमला के लिए जा रही थी। रात लगभग 11 बजे के करीब जब बस पंडोह से थोड़ी आगे 9 मील पहुंची तो अचानक बस के ऊपर पत्थर गिर गए।

जिसमे बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त व चकनाचूर हो गया। बस में 12 यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित है। परिचालक व कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। HRTC केलांग डिपो की बस संख्या HP423164 और चालक सुरेन्द्र तथा परिचालक साहिल कार्यरत थे।