जल यात्रा में स्थानीय महिलाओं ने बढ़चढ़कर लिया
– तुफान मेल न्यूज, आनी।
श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा में जाओं बेसकेम्प के साथ बड़ींगचा नामक स्थान के पास श्रीखंड यात्रियों के लिए श्रीमद भागवत महापुराण कथा का महाआयोजन शनिवार से शुरु हो गया है। आयोजक श्रीखंड सेवा मंडल शिमला के तत्वाधान में आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन में जल यात्रा कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाएँ शामिल हुईं। कार्यक्रम के आयोजक राजेश शर्मा.तथा अजय ने कहा कि पहले दिन के कार्यक्रम में शिमला से आये आचार्य राकेश भारद्वाज और धर्म ग्रंथ का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया।

दुर्गा माता मंदिर गांव (जाओं) से श्रीखंड आयोजन स्थल तक ग्रामीण महिलाओं ने नंगे पैर चलकर जल यात्रा पुरी की । आचार्य राकेश भारद्वाज ने कहा कि श्रीमद भागवत महापुराण हिन्दु धर्म का सबसे बड़ा पवित्र ग्रंथ माना जाता है। उन्होंने कहा कि हम सब को अपने देवी देवताओं की पूजा. आरधना. भक्ति करनी चाहिए। श्रीमद भागवत कथा का श्रवण जीवन में अवश्य करना चाहिए ।

श्रीखंड आने जाने वाले यात्री यहां पर श्रीमद भागवत कथा भी सुनेंगे और लंगर का प्रसाद भी ग्रहण करेंगे। कथा स्थल पर भक्तों के लिए हर रोज भंडारा आयोजित किया जा रहा है। ये कथा पंडाल श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा के जाओं गांव से 2 किलोमीटर दूर बेसकेम्प सिंहगाड़ के साथ सुन्दर पवित्र स्थल
बड़ींगचा में आयोजित किया जा रहा है। जहां पर एक बेहतरीन धार्मिक वातावरण तैयार किया है। शनिवार को जल यात्रा के साथ श्रीमद भागवत महापुराण का विधिवत शुभारम्भ किया गया है। 21 जुलाई से कथा का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जा रहा है। आठ दिनों तक भजन कीर्तन किए जा रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन में श्रीखंड यात्री सहित् आसपास गांव के सभी लोग शामिल होंगे।